ट्रिपलआईटी इलाहाबाद में देश का पहला बिजनेस इन्फार्मेटिक्स बीटेक कोर्स शुरू
प्रयागराज. देश में पहली बार बिजनेस इन्फार्मेटिक्स पर बीटेक पाठ्यक्रम प्रयागराज स्थित ट्रिपलआईटी में शुरू किया गया है. बुधवार को इसका औपचारिक आगाज मुख्य अतिथि फ्रेंच एम्बेसी के कॉउंसलर डॉ. बट्ररंड दे हर्टिंग ने किया.
इस मौके पर फ्रांस सरकार की कैंपस फ्रांस परियोजना की अधिकारी एमिलिया कार्टियर ने कहा कि यहां के छात्र के लिए सेमेस्टर अब्बरोड की योजना पर काम किया जाएगा. जिसके अंतर्गत यहां के छात्र-छात्राएं अपने एक सेमेस्टर की पढ़ाई फ्रांस के किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में भी कर सकेंगे.
जर्मन तथा फ्रेंच भाषाओं को भी अनिवार्य रूप से पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया गया है. ट्रिपलआईटी के निदेशक प्रो. पी. नागभूषण, बिजनेस इन्फार्मेटिक्स कार्यक्रम संचालक प्रो. ओपी व्यास, डीन प्रोफेसर लहिरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
डॉ. बट्ररंड ने आईटी के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि फ्रांस अपने अधिकांश प्रोडक्ट में आईटी के इस्तेमाल से उसकी क्षमता को बढ़ाने में महारथ रखता है. यही कारण है की फ्रांस का राफेल प्लेन अकेला ही सात अलग-अलग प्लेन की क्षमता के बराबर है। क्योंकि उसमें आईटी का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है.
साभार- दैनिक हिंदुस्तान