बिहार मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश
पटना।
कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर बिहार में राज्य सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने सोमवार को वीडियो कांफेंसिंग के जरिए पत्रकारों से संवाद करते हुए बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर राज्य सरकार द्वारा सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि निवारण उपाय (प्रिवेंटिव मेजर्स) पर सरकार का पूरा ध्यान है और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
जागरूक करने के निर्देश –
इस बारे में बिहार सरकार के सचिव ने बताया कि रेडियो, टेलीविजन, माइकिंग एवं अन्य सभी प्रचार माध्यमों से लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन तथा सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का अनुपालन करने के लिए लोगों से लगातार अपील की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा, सभी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में अन्य मरीजों की चिकित्सा में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो एवं इसके साथ-साथ कोरोना मरीजों के इलाज की भी समुचित व्यवस्था हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्राचार्य एवं अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है। लोगों को कोरोना महामारी के प्रति सजग रहने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश व जागरूक करने के निर्देश दिए गए है।