बीएयू में अंतराष्ट्रीय छात्रावास तैयार, परिवार के साथ रहेंगे विदेशी छात्र
पटना।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में अंतराष्ट्रीय छात्रावास का निर्माण किया गया है। यहाँ विदेशी छात्र अपने परिवार के साथ रह सकेंगे। शुक्रवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस छात्रावास का उद्घाटन किया। अंतराष्ट्रीय छात्रावास पूरी तरह वातानुकूलित है। तीन करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से बने इस छात्रावास में छात्रों के लिए डबल बेडरूम का फ्लैट तैयार किया गया है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की ओर से इसके लिए फंड का आवंटन किया गया था।
यहां पढ़ें – जम्मू विश्वविद्यालय तैयार कर रहा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का खाका, प्रबंध में जुटा प्रशासन
सामुदायिक रेडियो के माध्यम से किसान हो रहे हैं लाभान्वित –
मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विश्वविद्यालय परिसर में कौशल विकास केंद्र का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के कल्याण के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इनका बेहतर ढंग से क्रियान्वयन हो रहा है। उन्होंने बीएयू के संचार तकनीक की भी सराहना की। कहा, विवि के यूट्यूब और सामुदायिक रेडियो के माध्यम से बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि अब किसान अपनी फसल को अपने हिसाब से बेच सकेंगे। इससे उन्हें और अधिक मुनाफा होगा।