क्या लीक हुआ है NEET 2021 परीक्षा का पेपर? जानिए NTA ने क्या कहा..
सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET 2021 के क्वेश्चन पेपर लीक होने की बात कही जा रही है।
नई दिल्ली। मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET 2021 आज से शुरू हो गया है। लेकिन परीक्षा से 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर यह कहा जा रहा था कि नीट का पेपर लीक हो गया है। दरअसल, एक मीडिया चैनल द्वारा कथित ‘स्टिंग ऑपरेशन’ किए जाने के बाद कल ट्विटर पर #OperationNEET ट्रेंड करने लगा। ऑपरेशन नीट नाम के स्टिंग ऑपरेशन में कुछ ऐसे लोगों पर आरोप लगाया गया है जो सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल सीटों के बदले उम्मीदवारों से कथित तौर पर लाखों रुपये वसूलते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, एससी-एसटी सीट के लिए करीब 25 से 30 लाख जबकि सामान्य कैटेगरी की सीट के लिए 60-70 लाख रुपये चार्ज किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें – टीसीएस में निकली अब तक की सबसे बड़ी बहाली, भारतीय महिला इंजीनियर व कंप्यूटर साइंस के ग्रेजुएट की भी हो रही भर्ती
NTA ने क्या कहा?
मीडिया को दिए अपने बयान में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक विनीत जोशी ने कहा कि हमें अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है, यह एक अफवाह है। यह फेक न्यूज है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी खबरों पर विश्वास न करें।
अपडेट जारी है..