Indian News

इसरो यंग साइंटिस्ट प्रोगाम युविका 2020, 5 मार्च है आवेदन की अंतिम तारीख

नई दल्ली. इसरो के युवा विज्ञानी कार्यक्रम (युविका) 2020 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 5 मार्च है. इसरो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ट्विट कर यह जानकारी दी है. पहले आखिरी तारीख 24 फरवरी थी. पीएम मोदी ने हाल ही में मन की बात कार्यक्रम में ISRO YUVIKA 2020 की तारीफ की थी. स्कूली छात्रों को अंतरिक्ष की जानकारी और उसकी टेकनोलॉजी समझने के लिए यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम का दूसरा संस्करण शुरू किया है. इसरो का युविका कार्यक्रम 2019 में शुरू किया गया था.

अब इसरो के युवा विज्ञानी कार्यक्रम (युविका) 2020 के लिए 5 मार्च, 2020 तक www.isro.gov.in पर आवेदन किए जा सकते हैं. यह कार्यक्रम गर्मियों के छुट्टियों के दौरान दो सप्ताह 11 मई से 22 मई 2020 तक चलेगा. इस कार्यक्रम का मकसद बच्चों को स्पेस टक्नोलॉजी, स्पेस साइंस जैसी चीजों के बारे में जागरूक करना है.

जिन स्टूडेंट्स ने आठवीं की परीक्षा पास कर ली है और नौवीं में पढ़ाई कर रहे हैं, वह इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सीबीएसई, आईसीएसई और राज्‍य पाठ्यक्रम को मिलाकर हर राज्‍य/केंद्र शासित प्रदेश से तीन विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा. देश भर से प्रवासी भारतीय नागरिक (ओसीआई) अभ्यर्थियों के लिए पांच अन्य सीटें आरक्षित हैं.

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन पंजीकरण के जरिए किया जाएगा. इसके लिए 24 फरवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया चलेगी. 8वीं के प्राप्त मार्क्स और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में प्रदर्शन के आधार स्टूडेंट्स का चयन होगा.

साभार- दैनिक हिंदुस्तान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button