Campus SpecialColleges
Trending

ITI Admission: 18 अगस्त तक है राजकीय व निजी आईटीआई में प्रवेश का मौका

एक व दो वर्षीय आइटीआइ पाठ्यक्रम में एडमिशन

लखनऊ: राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए पिटारा खोल दिया है।घोषित परिणाम के आधार पर अभ्यर्थी एक और दो वर्षीय पाठ्यक्रमों में ये प्रवेश हो सकेंगे।प्रवेश 18 अगस्त तक लिए जा सकेंगे।

तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आईटीआई में संचालित पाठ्यक्रमों में युवाओं को प्रवेश दिए जाते है।एक वर्षीय सत्र 2024-25 एवं दो वर्षीय सत्र 2024-26 के प्रथम चरण का चयन परिणाम घोषित किया गया है।अभ्यर्थी प्रयेश परिणाम की जानकारी वेबसाइट http://www.scvt.in अथवा http://www.upvesd.gov.in/dte देख सकते हैं।

प्रथम चरण के प्रवेश 18 अगस्त तक होंगे।अभ्यर्थी दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि अंकित करें। यदि अभ्यर्थी का चयन हुआ है तो उसका बुलावा पत्र प्रदर्शित होगा, जिसका प्रिंट प्राप्त करें। अभ्यर्थी द्वारा आनलाइन आवेदन में दिए मोबाइल नंबर पर चयनित अभ्यर्थी को उसके चयन की सूचना एसएसएस द्वारा भी दी जा रही है। चयन न होने की दशा में उसकी रैंक सूचना सहित प्रदर्शित होगी तथा अभ्यर्थी को अगले प्रवेश चरण की प्रतीक्षा करनी होगी। प्रवेशित अभ्यर्थी अपने बुलावा पत्र की प्रति, सभी मूल प्रमाणपत्रों, अंकपत्रों की प्रति एवं उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा पांच पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संबंधित संस्थान के प्रधानाचार्य से अंतिम तिथि के पूर्व संपर्क करके संस्थान में उपलब्ध प्रवेश लिस्ट से जांच कराने के उपरांत प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।

अभ्यर्थी बुलावा पत्र में अंकित विवरण के अनुसार राजकीय एवं निजी संस्थान में प्रवेश के समय अपग्रेडेशन प्रकिया में भाग लेने की स्थिति के अनुसार स्थिर एवं विस्थापित उपरोक्त दोनों विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करते हुए प्रवेश की कार्यवाही पूरी करानी होगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button