यूजी और पीजी में दाखिले के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया लेगा एंट्रेंस टेस्ट
नई दिल्ली।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2020- 2021 की यूजी और पीजी दोनों ही प्रोगाम के विभिन्न कोर्सेज के लिए एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करेगी। यूनिवर्सिटी ने दाखिले की प्रक्रिया के संबंध में यह बड़ा फैसला लिया है। हालांकि इसके पहले विश्वविद्यालय COVID-19 महामारी के कारण मेरिट के आधार पर प्रवेश देने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन एक्जीक्यूटिव काउंसिल (EC) की बैठक में यह स्पष्ट हो गया है कि दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
यहां पढ़ें – 22 सितंबर को जारी होगा SSC परीक्षा शेड्यूल, वेबसाइट से चेक करें परीक्षा शेड्यूल
वेबसाइट से ले जानकारी –
बता दें कि शैक्षणिक वर्ष 2020 के लिए प्रवेश परीक्षा से संबंधित पूरी डिटेल्स जल्द ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसलिए जो भी आवेदक यूजी और पीजी प्रोगाम के विभिन्न कोर्सेज में दाखिला लेना चाहते हैं, वे ऑफिशियल पोर्टल https://www.jmi.ac.in पर अपडेट देख सकते हैं।
फाइनल सेमेस्टर के परिणाम जल्द होंगे घोषित –
यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित हुई एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में यह भी फाइनल हुआ है कि विभिन्न कार्यक्रमों के लिए फाइनल सेमेस्टर के छात्रों के परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा जल्द से जल्द घोषित किए जाएंगे। फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं 5 से 20 जून, 2020 तक आयोजित की गई थीं। कोविड- 19 संक्रमण की वजह से इस बार एडमिशन की प्रक्रिया में देरी हो रही है है। एग्जाम से संबंधित जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट चेक करते रहे।