जमशेदपुर के कोल्हान विश्वविद्यालय ने सभी परीक्षाओं को किया स्थगित, कोरोना की वजह से लिया फै़सला
जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्याल ने 21 मार्च से अगले आदेश तक सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बीए, बीएससी, बीकॉम, वोकेशनल, सीबीसीएस प्रथम सेमेस्टर व एमए, एमएससी, एमकॉम सत्र 2019-21 की सभी परीक्षाओं को कोरोना वायरस से सतर्कता बरतते हुए अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है.
बीएड थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है. वहीं आगामी 23 मार्च को होनेवाली प्रोफिशिएंसी एमबीबीएस की वार्षिक परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है. परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी. उधर, अधिसूचना जारी होने से पूर्व शुक्रवार को विभिन्न महाविद्यालयों के परीक्षा केंद्र पर परीक्षाओं का संचालन किया गया. एलबीएसएम सहित अन्य महाविद्यालयों में शांतिपूर्वक परीक्षाएं आयोजित की गईं.