रोहतक: बास्केटबाल के पहले मैच में जाट कॉलेज जीता, जानें पूरी खबर
रोहतक. यहां के आदर्श महिला महाविद्यालय में चल रही नेशनल महिला ओपन बॉस्केटबाल चैम्पियनशिप का पहला मैच जाट कॉलेज, रोहतक और देहरादून के बीच खेला गया. इसमें जाट कॉलेज ने 46-23 अंकों के अंतर के साथ देहरादून हराया.
सोनीपत व छोटूराम क्लब के बीच खेले गए दूसरे मैच में सोनीपत ने 57-16 के अंतर से शानदार जीत दर्ज की. तीसरे मुकाबला आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी व गुरुग्राम के साथ खेला गया जिसमें आदर्श महिला महाविद्यालय ने 52 के मुकाबले आठ अंकों के अंतर से गुरुग्राम को पटकनी दी। चौथे मैच में पंजाब ने लखनऊ को छह अंकों के अंतर से हराया. पांचवां मुकाबला दिल्ली जेएमसी व जाट कॉलेज रोहतक के बीच हुआ जिसमें जीएससी दिल्ली ने रोहतक को 42-22 अंकों के अंतराल से मात दी.
इस टूर्नामेंट में देशभर की 11 महिला बॉस्केटबाल टीमों ने हिस्सा लिया। इन टीमों में आदर्श महिला कॉलेज भिवानी के साथ पंजाब पुलिस, लखनऊ हॉक्स, दिल्ली, सोनीपत, छोटूराम क्लब, दिल्ली दबंग, दिल्ली जीएमसी, जाट कॉलेज, देहरादून व गुरुग्राम की टीमें भाग ले रही हैं।
साभार- दैनिक भास्कर