NewsSchool Corner

जवाहर नवोदय विद्यालय का कक्षा 6 और 11 में एडमिशन की एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

कक्षा 6 और 11 की एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है।

नई दिल्ली। नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने देश भर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 6 और 11 की एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जेएनवीएसटी 2021 में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट, navodaya.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जेएनवीएसटी कक्षा 6 रिजल्ट 2021 देखने के लिए रोल नंबर एवं छात्र की जन्म-तारीख के विवरण रिजल्ट पेज पर भरने होंगे।

रिजल्ट के साथ ही नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 11 में एडमिशन के लिए अनौपचारिक रूप से चयनित किये गये स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि कक्षा 11 के लिए अनंतिम चयन सूची लैटरल इंट्री या ऐडमिशन के लिए हैं। एनवीएस के नियमों के मुताबिक, कक्षा 11 में प्रवेश की सूची कक्षा 10 में छात्र के प्रदर्शन के आधार पर तैयारी की गयी है।

यह भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) का टाइम टेबल जारी, यहां देखें पूरी डिटेल

इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने की डायरेक्ट लिंक

इन स्टेप्स से करें चेक

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: अब इसे चेक कर, इसका प्रिंट लेकर रख लें।

कक्षा 9 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन जारी

नवोदय विद्यालय समिति, NVS ने लेटरल एंट्री के जरिए कक्षा 9 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। जेएनवी कक्षा 9 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2021 तक आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार कक्षा 9 में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे NVS की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। केवल वे छात्र जो शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान जिले में सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, इस एंट्रेंस के लिए योग्य हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button