जेईई एडवांस्ड करेंक्शन विंडों के द्वारा एग्जाम सेंटर के शहर में कर सकेंगे बदलाव
नई दिल्ली।
27 सितंबर को होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में परीक्षा केंद्र में शहर को बदलने के लिए करेक्शन विंडों को खोल दिया गया है। jeeadv.ac.in वेबसाइट पर जाकर 17 सितंबर शाम 5 बजे तक परीक्षा केंद्र के शहर में बदलाव कर सकते हैं। जेईई एडवांस के लिए आज से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो रही हैं। जिसके तहत अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाकर 16 सितंबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन नामांकन करवा सकते हैं। जबकि 17 सितंबर तक फीस जमा की जा सकती है।
यहां पढ़ें – बीआरए बिहार विश्वविद्यालय पुराने पैटर्न पर ही कराएगा स्नातक और पीजी की परीक्षाएं
11000 से अधिक सीटों में दाखिले –
बता दें कि इस परीक्षा में जेईई मेन की परीक्षा के टॉप 2.50 लाख अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। यह परीक्षा देशभर में स्थिति 23 आईआईटी की 11000 से अधिक सीटों में दाखिले के लिए आयोजित होगी। परीक्षा का आयोजन इस वर्ष भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली की तरफ से किया जाना है। जिसको लेकर आईआईटी दिल्ली ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। 27 सितंबर को होने वाली इस परीक्षा का प्रवेश पत्र जेईई एडवांस की वेबसाइट पर 21सितंबर को जारी कर दिया जाएगा।