इस साल विदेशों में नहीं होगा जेईई एडवांस्ड एग्जाम
नई दिल्ली। इस साल जेईई एडवांस्ड एग्जाम विदेशों में नहीं होगा। जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट पर यह सूचना जारी कर दी गई है। अब देश से बाहर रहने वाले छात्रों को भारत की एग्जामिनेशन सिटी में से एक शहर को चुनकर वहां परीक्षा देनी होगी। इस कारण इस साल विदेशी छात्रों की संख्या में कमी आ सकती है।
यह भी पढ़ें – AICTE बना रही विदेश में पढ़ने वाले छात्रों की रिपोर्ट, इस बात पर रहेगा जोर
अभी तक सभी फ्लाइट्स शुरू नहीं हुई हैं। ऐसे में विदेश में रहने वाले छात्र भारत नहीं आ पाएंगे। जेईई एडवांस्ड 27 सितंबर को प्रस्तावित है। कॅरियर काउंलसर अमित आहूजा ने बताया कि इस साल भारतीय छात्रों के पास अधिक मौके होंगे। हालांकि विदेशी छात्रों के लिए अलग से सीटें रिजर्व रहती हैं। अब यह आईआईटी पर निर्भर करता है कि विदेशी छात्रों की सीटें खाली रहने पर उन पर भारतीय छात्रों को मौका दे।