Indian News

JEE Main के परिणाम पर ही होगा बिहार के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला

आरक्षित श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत अंक जरूरी

पटना

बिहार मे बीटेक की करीब 10 हजार सीटों पर जेईई मेन के स्कोर पर ही 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन किया जाएगा। इसके लिए अलग से कोई टेस्ट आयोजित नहीं होंगे। जेईई मेन जनवरी और अप्रैल दोनों का स्कोर कार्ड एडमिशन के लिए मान्य होगा। जिसमें अधिक अंक होगा, उसी के अनुसार छात्र बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आरक्षित श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत अंक जरूरी –
अक्टूबर के पहले सप्ताह में रजिस्ट्रेशन और एडमिशन के लिए काउंसिलिंग तिथि भी जारी हो जाएगी। इसके लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) तैयारी कर रहा है। विभाग ने कहा है कि एडमिशन के लिए इंटर की परीक्षा अथवा डिप्लोमा (इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) में 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है। वहीं, आरक्षित श्रेणी के लिए 40 प्रतिशत अंक जरूरी है। बीसीईसीईबी के अनुसार जेईई मेन के स्कोर पर ही 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन होगा। इसके लिए बोर्ड रजिस्ट्रेशन के लिए तिथि जारी करेगा। जारी तिथि के अनुसार मेन में स्कोर करने वाले छात्र रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उनके स्कोर पर और च्वॉइस पर इंजीनियरिंग कॉलेज एलॉट होगा।

यहां पढ़ें – 28 सितंबर से होगी अम्बेडकर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा

दाखिले के लिए छात्रों को निम्न प्रमाणपत्र जरूरी। –
छात्रों के पास प्रमाण पत्र फोटो कॉपी व स्वअभिप्रमाणित होना चाहिए। लिविंग सर्टिफिकेट, 10वीं-12वीं का मूल अंकपत्र, 12वीं का प्रोविजनल सर्टिफिकेट, जाति प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, छह से अधिक पासपोर्ट साइज फोटो, दो स्टाम्प साइज में हो, इयर गैप वाले स्टूडेंट्स को लिए एफिडेबिट आदि देना अनिवार्य है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button