IIT/EngineeringIndian News

जेईई मेन सेशन 3 परीक्षा के परिणाम जल्द, फाइनल ‘आंसर की’ जारी

एनटीए ने तीसरे चरण की जेईई मेन परीक्षा की फाइनल आंसर की 5 अगस्त को जारी कर दी है। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। क्वेश्चन आईडी के अनुसार करेक्ट ऑप्शन आईडी उपलब्ध कराया गया है।

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन सेशन- 3 परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित किए जाने की संभावना है। ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही रिजल्ट उपलब्ध होंगे। जिन उम्मीदवारों ने तीसरे चरण की परीक्षा में भाग लिया था, वे Jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (स्कोर कार्ड) चेक कर सकेंगे। अपना रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा।

इन स्टेप से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

तीसरे चरण की परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, Jeemain.nta.nic.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन) 2021 सेशन-3 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज ओपन होगा। यहां उम्मीदवार एग्जामिनेशन सेशन सेलेक्ट करके अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन भर कर सबमिट करें। अब आपका रिजल्ट (स्कोर कार्ड) स्क्रीन पर ओपन किया जाएगा। उम्मीदवार अपने स्कोर कार्ड में दिए गए विवरण को चेक करें। आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

यह भी पढ़ें – 16 अगस्त से खुलेगी नीट पीजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और करेक्शन विंडो, जानें पूरा अपडेट

बता दें कि एनटीए ने तीसरे चरण की जेईई मेन परीक्षा की फाइनल ‘आंसर की’ 5 अगस्त को जारी कर दी थी। उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर सेशन- 3 परीक्षा के लिए क्वेश्चन आईडी के अनुसार, करेक्ट ऑप्शन आईडी उपलब्ध कराया गया है। गौरतलब है कि तीसरे चरण की जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई, 22, 25 और 27 जुलाई 2021 को किया गया था। वहीं, बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 3 और 4 अगस्त को आयोजित की गई थी। सेशन-3 की परीक्षा के लिए 7 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। देश भर के 334 शहरों में 828 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button