जेईई-नीट परीक्षा के तारीख की घोषणा तो हो गई पर छात्र अभी भी चिंतित
लखनऊ। जेईई मेन और नीट परीक्षा के तारीखों की घोषणा हो चुकी है, पर छात्रों की चिंता कम नहीं हो रही हैं। विद्यार्थियों को फिर से इन प्रवेश परीक्षाओं के स्थगित होने का डर सता रहा है। बोर्ड के नतीजे घोषित होते ही विद्यार्थियों को कुछ सूकूं जरूर मिला था, लेकिन कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिले एवं इतने लंबे वक्त तक इन प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए ध्यान केंद्रित करने की वजह से विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह पहली बार हुआ है कि जब वैश्विक कोरोना महामारी की वजह से बोर्ड का रिजल्ट देरी से आया है और जेईई एवं नीट प्रवेश परीक्षाएं भी अन्य सालों के मुकाबले देरी से हो रही हैं। ऐसे में विद्यार्थियों के सामने कई चुनौतियां एक साथ खड़ी हो गई हैं। उनको भविष्य का डर, तो सता ही रहा है इसके साथ ही उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है।
आर्थिक रूप से कमजोर और वित्तीय परेशानी से गुजर रहे छात्रों को घर पर रहने के दौरान और मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे छात्र घर पर दिन-ब-दिन चिंतित हो रहे हैं। हालांकि, इन प्रवेश परीक्षाओं संबंधी दिक्कतों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी हुए हैं, जिनमें प्रश्नों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले 50 फीसदी बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें – केरल विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे करें आवेदन
सरकार ने विद्यार्थियों के काउंसलिंग के भी उपाय किए हैं। फिर भी छात्रों के सामने कई दिक्कतें आ रही हैं। छात्रों का कहना है कि इस मुश्किल दौर में विद्यार्थियों को शिक्षाविदों की नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से मजबूत करने वाली चीजों की जरूरत है। परीक्षाओं के स्थगित होने से विद्यार्थियों को तैयारी में परेशानी हो रही है और भविष्य की चिंता बढ़ रही है। परीक्षा केंद्रों में बदलाव से भी विद्यार्थियों के सामने नई चुनौती खड़ी हो रही हैं, क्योंकि इस वक्त ज्यादातर विद्यार्थी अपने-अपने गृह नगरों में हैं। छात्रों का कहना है कि इस पूरे बदलाव ने स्वास्थ्य के साथ ही पूरे साल पर असर डाला है। इस पूरे दौर ने छात्रों के लिए कॉलेज में दाखिले के चयन को भी मुश्किल बना दिया है। काउंसलरों के पास सबसे ज्यादा जो सवाल आ रहे हैं उनमें ‘मुझे और कितना इंतजार करना होगा।