बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में आवेदन की प्रक्रिया शुरू, झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड लेगी प्रवेश परीक्षा
नई दिल्ली।
कोविड-19 महामारी के कारण विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाएं विलम्ब से हो रही है। कई विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं सहित प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी चल रही है ऐसे में राज्य के एकमात्र कृषि विश्वविद्यालय बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में अकादमिक सत्र 2020-21 के विभिन्न स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड ने 8 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।
बताते चलें कि बोर्ड ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों में संचालित बीएससी (प्रतिष्ठा) कृषि, बीएससी (प्रतिष्ठा)उद्यान, बीटेक (कृषि अभियांत्रिकी), बीएससी (प्रतिष्ठा) वानिकी, बीवीएससी एंड एएच, बीटेक(दुग्ध प्रोद्यौगिकी) व बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस (बीएफएससी) के स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पाठ्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर), नई दिल्ली से मान्यताप्राप्त और राज्य सरकार से स्वीकृत है। सभी पाठ्यक्रम आवासीय शिक्षा पर आधारित है।
आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन भरने होंगे –
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2020 में झारखंड के स्थानीय और स्थाई निवासी ऑनलाइन आवेदन 8 अगस्त शाम 5:00 बजे तक जमा कर सकते हैं। बोर्ड के वेबसाइट- http://jceceb.jharkhand.gov.in, पर मौजूद लिंक पर उपलब्ध आवेदन प्रपत्र को भरकर ऑनलाइन आवेदन दिया जा सकता है।