Indian News

JNU और जम्मू यूनिवर्सिटी भी शुरू करेगी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र कर सकते हैं पढ़ाई

नई दिल्ली. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) और जम्मू विश्वविद्याल ने लॉकडाउन में छात्रों की पढ़ाई को अंजाम देने के लिए, आन लाइन क्लास शुरू करने की योजना बना ली है. जेएनयू के कुलपति प्रो. एस जगदीश कुमार ने पिछले दिनों जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन से जुड़े सभी अधिकारियों तथा डीन के साथ डिजिटल माध्यम से बातचीत की. डिजिटल माध्यम से हुई इस बातचीत में जेएनयू के रेक्टर-2 प्रो.सतीश चन्द्र गारकोटी, वित्त अधिकारी प्रो. हिरामन तिवारी सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. डिजिटल माध्यम से हुई इस बातचीत में यह निश्चित किया गया कि ऑनलाइन माध्यम के द्वारा अब सभी लोग छात्रों को शिक्षा प्रदान करेंगे. ऐसा करने से विश्वविद्यालय की अकादमिक व्यवस्था को सुधारा जा सकता है. इसी कड़ी में सभी डीन को निर्देशित किया गया कि वे सभी घर से ही छात्रों के साथ अकादमिक गतिविधियों को पूर्ण करने सहयोग प्रदान करें.

उधर जम्मू विश्वविद्यालय कोरोना संक्रमण के चलते किए गए लॉक डाउन में भी अपने छात्रों को ऑनलाइन मोड के द्वारा शिक्षा प्रदान कर रहा है. इस कार्य के लिए जम्मू विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी अपने छात्रों को लाइब्रेरी में उपलब्ध सभी ई-कन्टेंट की रिमोट एक्सेस सुविधा प्रदान कर रही है.

शिक्षक भी घर से ही अपना सब कार्य कर रहे हैं और पाठ्य क्रम को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए जेयू के कुछ शिक्षक तो छात्रों को अपना लेक्चर ईमेल के द्वारा भेज रहे हैं तो वहीँ कुछ शिक्षक अपना लेक्चर वीडियो के माध्यम से वाट्सऐप अथवा अन्य मीडिया के माध्यम से छात्रों को भेज रहे हैं.

इस मामले में जेयू के ऑफिसियल वक्ता डॉक्टर विनय थुस्सू ने जानकारी दिया कि विश्वविद्यालय के छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय सभी संभव प्रयास कर रहा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button