IIT/EngineeringIndian NewsUniversity/Central University

ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग: बीटेक में फेज 2 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की आज है लास्ट तारीख

ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग 2021 की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, दूसरे फेज में रजिस्ट्रेशन 07 और 08 दिसंबर 2021 को कर सकते हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली के 5 टेक्निकल यूनिवर्सिटी में बीटेक कोर्स में काउंसलिंग के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कल यानी 07 दिसंबर 2021 से शुरू हो गई है। ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग 2021 की तरफ से इस संबंध में एक नोटिस भी जारी हुई थी। इस नोटिस के अनुसार, दूसरे फेज में रजिस्ट्रेशन 07 और आज 08 दिसंबर 2021 को ही कर सकते हैं।

बीटेक कोर्स काउंसलिंग में जो उम्मीदवार शामिल होना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट- jacdelhi.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 10 दिसंबर 2021 को जारी किया जाएगा। छात्र वेबसाइट पर लगातार अपडेट्स लेते रहें और सभी दिशा निर्देशों को जानने के बाद बीटेक में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करें।

यह भी पढ़ें – इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीए कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू, यहाँ देखें पूरी डिटेल्स

इन कॉलेजों में ले सकते हैं दाखिला

ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग (JAC 2021) के जरिए दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू), नेताजी सुभाष टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एनएसयूटी), इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइआइटी)-दिल्ली, इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल महिला यूनिवर्सिटी (आइजीडीटीयूडब्लू) और दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) के इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन मिलेगा।

इन तारीखों का रखें ध्यान

कब से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ –  7 दिसंबर 2021
कब रजिस्ट्रेशन खत्म हो रहा है – 8 दिसंबर 2021 (रात 11.59 बजे तक)
सीट आवंटन रिजल्ट (राउंड 5) – 10 दिसंबर 2021 शाम 5 बजे के बाद
सीट आवंटन रिजल्ट (राउंड 6) – 16 दिसंबर 2021

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- jacdelhi.nic.in जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर JAC Delhi BTech 2021 के ऑप्शन पर जाएं।
  • इसमें अब एक नया लॉगइन पेज खुलेगा।
  • इसमें अपने JEE के रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगइन करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करें।
  • अब फीस जमा करें।
  • सबमिट किए फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर रख लें।

जेएसी फेज 2 काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, राउंड 5 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 10 दिसंबर को शाम 5 बजे के बाद जारी किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 11 दिसंबर से 14 दिसंबर शाम 5 बजे तक जेएसी दिल्ली पोर्टल के माध्यम से फीस की आवश्यकता होगी। जेएसी दिल्ली 15 दिसंबर को शाम 5 बजे तक एडमिशन की पुष्टि या किसी भी कमी के बारे में उम्मीदवारों को सूचित करेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button