कानपुर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 का परिणाम जारी, वेबसाइट पर करें चेक

लखनऊ।
कानपुर विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। कल से विभिन्न कोर्सों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू होगी। कानपुर विश्वविद्यालय के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 21 सितंबर 2020 से बीबीए, बीसीए, बीपीटी/बीएमएलटी/बीएमएम, एमएड, बीकॉम, डी फार्मा, एलएलएम और एमबीए (FT/FC/BE/TM) के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू होगी।
यहां पढ़ें – बीएयू में अंतराष्ट्रीय छात्रावास तैयार, परिवार के साथ रहेंगे विदेशी छात्र
ऑनलाइन काउंसलिंग में ऐसे हो शामिल –
छात्र कानपुर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट kanpuruniversity.org पर जाकर प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं और ऑनलाइन काउंसलिंग में शामिल हो सकते है। कोविड माहमारी के दौरान सभी परीक्षाएं विलम्ब से हो रही है। अनलॉक की प्रक्रिया के बाद स्थिति बेहतर बनाने के लिए परीक्षाएं आयोजित करने की इजाजत दी गयी है।