मई के दूसरे हफ़्ते में शुरू हो सकती हैं केरल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, यहां चेक करें डेट
त्रिवेंद्रम. केरल यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं मई के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकती हैं. यूनिवर्सिटी की कोशिश है कि 3 मई को लॉकडाउन खुलने के बाद दूसरे सप्ताह में यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं शुरू कराई जा सकें. यह फैसला हाल ही में यूनिवर्सिटी की परीक्षा समिति की बैठक में हुआ है.
इस बैठक में कुलपति महादेवन पिल्लई ने बैठक के दौरान कहा कि यूनिवर्सिटी का प्रयास कि सही समय पर परीक्षाएं कराने के साथ-साथ आंसर शीट के मूल्यांकन की प्रक्रिया को ठीक समय पर शुरू किया जा सके, जिससे परिणाम ज्यादा लेट न हों. इसके लिए बकायदा तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं. कुलपति ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए आंसरशीट जांच की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
हालांकि, परीक्षा का पूरा शेड्यूल 3 मई को लॉकडाउन खुलने के बाद ही आयोजित किया जाएगा. यूनिवर्सिटी का कहना है कि जब राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से आदेश और परिवहन सेवाओं की शुरुआत कर दी जाएगी, उसके बाद ही शेड्यूल की घोषणा होगी. ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार की तरफ अनुमति मिलने के बाद फौरन शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.
इसके पहले राज्य के हॉयर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने विश्वविद्यालयों को अपनी परीक्षाएं 11 मई से शुरू करने के लिए कहा था, लेकिन लोगों की तरफ से उनके फैसले की आलोचना के बाद अपने फैसले को बदलते हुए कहा था कि जब हालात ठीक हो जाएं उसके बाद ही एग्जाम कराए जाएं. देश भर में फैली महामारी कोरोना वायरस की वजह से 24 मार्च से देश भर में लॉकडाउन कर दिया गया था. इसके इसके कारण कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं सहित कई प्रतियोगी परीक्षाएं भी स्थगित कर दिए गए थे.