Indian News
कोल्हान विश्वविद्यालय ने किया शिक्षकों और कर्मचारिओं के मार्च महीने का वेतन भुगतान
जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय ने अपने शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का मार्च माह का वेतन भुगतान कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुलपति डॉ. शुक्ला महंती के निर्देश पर यह भुगतान किया गया.
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एसएन सिंह, वित्त अधिकारी सुधांशु कुमार की उपस्थिति में विवि के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का मार्च माह का वेतन की सारी प्रक्रिया पूरी कगी गई. इसके बाद कर्मचारियों का वेतन निर्गत कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के प्रोक्टर डॉ. एके झा ने कहा कि कोरोना के लिए लॉकडाउन को देखते हुए केयू के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का वेतन निर्गत कर दिया गया है. विशेष परिस्थितियों में विश्वविद्यालय के आंतरिक स्रोत से यह वेतन भुगतान किया गया है.