कोविड-19: एचआरडी मिनिस्टर निशंक ने कहा, अगले चरण से खुलेंगे शैक्षणिक संस्थान
नई दिल्ली. करीब ढाई महीने के बाद सोमवार को शैक्षणिक संस्थानों को छोड़कर पूरा देश खुल जाएगा पूरा देश खुल जाएगा। हालांकि एचआरडी मिनिस्टर ने शैक्षिक संस्थानों को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दूसरे चरण में स्कूल और कालेजों को अगस्त 2020 के बाद खोले जाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि 15 अगस्त के बाद सभी शैक्षणिक संस्थान खोले जा सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं का जिक्र करते हुए निशंक ने बताया कि जेईई की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित कर ली जाएगी।
अनिश्चितताओं को मिटाते हुए नीट की परीक्षा भी तय कर दी गई है। केंद्रों की संख्या भी 5 से 6000 बढ़ाते हुए नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होना निश्चित किया गया है। टाइम्स नाउ को दिए हुए एक इंटरव्यू में मानव संसाधन मंत्री पोखरियाल निशंक ने स्पष्ट किया। इसके अलावा उच्च शिक्षा में भी फाइनल ईयर की परीक्षा और नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।