KTU की 1 जुलाई 2020 से आयोजित होने वाली परीक्षाएं स्थगित
नई दिल्ली।
एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (KTU) ने राज्य में कोविड -19 स्थिति के कारण 1 जुलाई से शुरू होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एमएस राजश्री ने बताया कि परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय केटीयू की सिंडिकेट स्टैंडिंग कमेटी द्वारा लिया गया है। बताया कि परीक्षा को स्थगित करने के सम्बन्ध में छात्रों और अभिभावकों द्वारा कई तरह के अनुरोध प्राप्त हुए थे। छात्र हित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है। जो की छात्रों के लिए बड़ी खबर है। यूनिवर्सिटी द्वारा 1 जुलाई 2020 से आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
बताते चलें कि यूनिवर्सिटी के बी.टेक रेगुलर और सप्लीमेंटरी परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। साथ ही पार्ट टाइम के छात्रों की परीक्षाएं भी स्थगित की गई हैं। बता दें कि ये परीक्षाएं 1, 3 व 7 जुलाई 2020 को आयोजित होने वाली थी। जिसका शेड्यूल 16 जून 2020 को जारी किया गया था। अब इन परीक्षाओं की अगली तारीखों के सम्बन्ध में बाद में निर्णय लिया जायेगा। साथ ही इस सम्बन्ध में कोई भी जानकारी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
बता दें कि छात्र स्थगित हुई परीक्षाओं के सम्बन्ध में जारी अधिसूचना को ऑफिशियल वेबसाइट ktu.edu.in पर विजिट कर देख सकते हैं। आगे की तिथि व शेड्यूल की जानकारी के लिए छात्रों को वेबसाइट का अवलोकन करते रहना चाहिए। बताते चलें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बुधवार को परीक्षाओं और अकादमिक कैलेंडर के लिए विशेषज्ञ समिति से समीक्षा करने और अपने दिशानिर्देशों को संशोधित करने के बाद एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।