उत्तराखंड सरकार ने कुमाऊं विश्वविद्यालय और गढ़वाल विश्वविद्यालय को दिया ये निर्देश
देहरादून. उत्तराखंड सरकार ने कुमाऊं और गढ़वाल विश्वविद्यालय को निर्देश दिया है कि वो अपने से संबद्ध निजी स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के शिक्षकों के वेतन वितरण सुनिश्चित करें. सरकार ने शिक्षकों के साथ ही आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. समाचार एजेंसी ANI की एक खबर के मुताबिक, सरकार ने कुमाऊं और गढ़वाल विश्वविद्यालय के साथ ही श्री देव सुमन विश्वविद्यालय को भी यह निर्देश जारी किया है.
आपको बता दें कि इस वक्त देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है.
इसके चलते देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थान और स्कूल, कॉलेज बंद हैं. कई प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. लॉकडाउन को देखते हुए यूजीसी सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन स्थापित करने का निर्देश दे चुका है ताकि विद्यार्थियों की मनोवैज्ञानिक परेशानियों को दूर किया जा सके. वहीं, दूसरी तरफ इस लॉकडाउन को देखते हुए यूजीसी पीएचडी शोध छात्रों के शोध कार्य को जमा करने की तारीखों को छह महीने के लिए बढ़ा सकता है.
साभार- अमर उजाला