कैट परीक्षा 2020 के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गयी, 23 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन
प्रवेश पत्र निर्धारित तिथि को हो सकते है जारी
नई दिल्ली।
इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर ने कैट परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 23 सितंबर तक कर दी है। पहले इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर, 2020 निर्धारित की गई थी। वहीं अब परीक्षा के समय में भी बदलाव होने की बात सामने आई है। कैट 2020 की परीक्षा अब तीन नहीं दो घंटे की होगी। उम्मीदवार परीक्षा के लिए 23 सितंबर, 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यहां पढ़ें – सेंट स्टीफंस कॉलेज ने जारी की पहली कट ऑफ लिस्ट, ऐसा रहा कटऑफ
प्रवेश पत्र निर्धारित तिथि को हो सकते है जारी –
बताते चलें कि कैट 2020 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जल्द जारी होगा। जिसके लिए निर्धारित तिथि 28 अक्टूबर, 2020 तय की गई है। पूरे भारत में 156 शहरों में फैले विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में IIM 29 नवंबर, 2020 को एक कंप्यूटर-आधारित कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 (CAT 2020) आयोजित करेगा। उम्मीदवार आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।