ओपन स्कूलिंग 10वीं 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, यहां करें अप्लाई
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग यानी एनआईओएस (NIOS) की ओर से 10वीं और 12वीं की थ्योरी एग्जाम 6 अप्रैल, 2022 से शुरू होने की संभावना है।
नई दिल्ली। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग यानी एनआईओएस (NIOS) की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 31 जनवरी 2022 को बंद हो जाएगी। ऐसे में जो छात्र इसमें आवेदन करना चाहते हैं और अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, वो NIOS की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। ओपन स्कूलिंग से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की थ्योरी एग्जाम 6 अप्रैल, 2022 से शुरू होने की संभावना है। वहीं परीक्षा केंद्र बनने के लिए क्राइटेरिया वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। परीक्षा के बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट दिया जाएगा, ऐसे में छात्रों को वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह दी जाती है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिलहाल 31 जनवरी 2022 तक खुली है। इसमें जिन छात्रों ने अक्टूबर-नवंबर 2021 में एडमिशन लिया था उनकी परीक्षाओं के फॉर्म 16 जनवरी से 31 जनवरी तक ऑनलाइन कर सबमिट कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें – बिहार में 80 हजार स्कूली शिक्षकों की अगस्त से होगी भर्ती, देखें पूरी डिटेल्स
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- 10वीं और 12वीं की रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले एनआईओएस की वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर एनआईओएस पब्लिक एग्जाम का लिंक मिलेगा।
- अगले पेज पर उम्मीदवारों को अपना 12 अंकों का एनरोलमेंट नंबर एंटर करना होगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने पर पूरी होगी।
- सबमिट किए हुए आवेदन फॉर्म का प्रिट आउट निकाल लें।
परीक्षा की तारीख
परीक्षाएं एनआईओएस के मान्यता प्राप्त संस्थानों सहित केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और सीबीएसई / राज्य बोर्डों से संबद्ध सरकारी / निजी स्कूलों में आयोजित की जाएगी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, संस्थान ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों को एनआईओएस की वेबसाइट पर परीक्षा केंद्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को कहा है।
रजिस्ट्रेशन फीस
ओपन स्कूल परीक्षा में थ्योरी सब्जेक्ट के लिए 250 रुपए वहीं प्रैक्टिकल सब्जेक्ट्स के लिए 120 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। 1 जनवरी 2022 से अप्रैल 2022 सत्र के लिए आवेदन कर रहे छात्रों को 31 जनवरी 2022 आखरी तारिक दी गई है। इसके बाद 10 फरवरी से लेट फीस 100 रुपए लगेगा वहीं 20 फरवरी के बाद कंसोलिडेटेड लेट फीस 1500 लगेगा।