Indian News
Trending

30 सितंबर तक बढ़ी इग्नू में जुलाई 2020 सत्र में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि

स्नातक किए हुए इच्छुक अभ्यर्थी एमए संस्कृत कार्यक्रम में ले सकते हैं प्रवेश

लखनऊ।

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2020 सत्र मे प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2020 तक बढ़ा दी है। स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ के माध्यम से विभिन्न परास्नातक, स्नातक, डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के इच्छुक अभ्यर्थी भी ऑनलाइन लिंक के द्वारा इग्नू में प्रवेश ले सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए स्नातक, डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है।

नए पाठ्यक्रम पढ़ने का अवसर –
बताते चले कि इग्नू ने जुलाई 2020 सत्र से कुछ कार्यक्रमों को ऑनलाइन विधि से भी आरम्भ किया है। जिनके लिंक https://iop.ignouonline.ac.in/ पर जाकर प्रवेश लिया जा सकता है। क्षेत्रीय निदेशक,लखनऊ डाॅ मनोरमा सिंह ने बताया कि इग्नू उत्तीर्ण किए हुए ऐसी सभी अभ्यर्थियों के लिए अवसर प्रदान करता है जिन्हें किसी कारणवश एडमिशन नहीं मिला। उन्होंने बताया कि जुलाई 2020 सत्र से इग्नू ने बीए में अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र विषयों में तो ऑनर्स कार्यक्रम और बी.एस.सी में भूगर्भ शास्त्र विषय में ऑनर्स कार्यक्रम आरम्भ किए हैं। इसके साथ ही बी.ए सामान्य, बी.काॅम सामान्य एवं बी.एस.सी सामान्य तथा स्नातक स्तर पर व्यावसायिक पाठ्यक्रम पर्यटन प्रशासन विषय में भी प्रवेश लेने की सुविधा प्रदान कर रहा है। डाॅ. सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय केन्द्र इस कोविड-19 के समय में गूगल मीट, वाट्सऐप, ई-मेल, फेसबुक लाइव प्रोग्राम के द्वारा विद्यार्थियों को सभी जानकारी देने का प्रयास कर रहा है।

यहां पढ़ें – NLAT 2020 फाइनल आंसर की जारी, वेबसाइट पर करें चेक

संस्कृत में स्नातकोत्तर डिग्री प्रोग्राम शुरू –
बता दें कि सहायक क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. अनामिका सिन्हा ने कहा कि इग्नू ने जुलाई 2020 सत्र से मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के माध्यम से संस्कृत में स्नातकोत्तर डिग्री प्रोग्राम शुरू किया है। पर्यावरण विज्ञान में स्नातकोत्तर भी कर सकते हैं। किसी भी विषय में स्नातक किए हुए इच्छुक अभ्यर्थी एमए संस्कृत कार्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। जो विद्यार्थी संस्कृत भाषा के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह कार्यक्रम मदद करेगा। अतिरिक्त जानकारी के लिए छात्र इग्नू की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button