भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली द्वारा विकसित कम लागत वाली कोविड-19 जांच किट लांच
नई दिल्ली।
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से जहां एक और स्थिति सामान्य नहीं हो पा रहे है वहीं कोविड-19 जाँच कीट उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती है। अब जांच किट से सम्बन्धित एक अच्छी खबर आ रही है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली द्वारा विकसित एक कम लागत वाली कोविड-19 जांच किट को बुधवार को लांच किया गया है, जिसमें एक वैकल्पिक जांच विधि का उपयोग किया गया है। आईआईटी के निदेशक ने यह जानकारी दी है। आईआईटी दिल्ली कोविड-19 जांच पद्धति विकसित करने वाला पहला शैक्षणिक संस्थान बन गया है।
एचआरडी मंत्री ने किया लांच –
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली द्वारा विकसित एक कम लागत वाली कोविड-19 जांच किट को मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कोरोना से लड़ने के लिए महज 399 रुपये कीमत का बहुत ही किफायती जांच किट बुधवार को लांच किया। इस किट के जरिये 20 लाख लोगों की जांच हो सकती है और केवल तीन घंटे में इसकी रिपोर्ट आ जायेगी जबकि पहले रिपोर्ट आने में 24 घंटे लगते थे और किट की कीमत दो हज़ार होती थी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने इस किट को मंजूरी दे दी है। आरटीपीसीआर आधरित इस कीट का उत्पाद कोरोसियोर कंपनी बनाएगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ लांच –
डॉ. निशंक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस किट को लॉन्च करते हुए कहा कि आईआईटी दिल्ली ने कोरोना संकट के मुश्किल समय में बहुत कम दिन में इस किट का निमार्ण कर एक ऐतिहासिक कार्य किया है और इससे दुनिया में भारत का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है। उन्होंने कहा कि आईआईटी दिल्ली के निदेशक राजगोपाल राव और उनकी टीम को इस किट के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने बहुत ही कम समय में इस किट का निमार्ण किया है जो मात्र 399 रुपये का है जबकि बाहर यह किट 2000 रुपये में उपलब्ध है।