मेरठ के आइआइएमटी विश्वविद्यालयके एलएलबी के छात्र को मारी गोली, सफारी और बाइक से घेर कर हमला
मेरठ : प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय आईआईएमटी के एलएलबी के छात्र पर घेराबंदी कर गोली दागी गई। हमलावर ब्लैक सफारी और तीन बाइकों में सवार होकर पहुंचे थे। अब तक की रिपोर्ट के अनुसार हमला करने वाले छात्र भी इसी विश्वविद्यालय के छात्र हैं। पुलिस ने मौके से तीन हमलावरों को हिरासत में लिया है।
यह विश्वविद्यालय गंगानगर में स्थित है। जैसा कि बताया गया है कि चार दिनों से यादव और त्यागी गुट के छात्रों में विवाद चला आ रहा था। सचिन यादव आइआइएमटी से घर लौट रहे थे उसी दौरान अब्दुल्लापुर गांव के समीप ब्लैक सफारी और तीन बाइक पर सवार हमलावरों ने सचिन को घेर लिया और फायरिंग कर दी। इसकी सूचना पुलिस को फौरन मिल गई जिससे पुलिस ने घेराबंदी कर तीन हमलावरों को पकड़ लिया। तीनों की बाइक भी बरामद कर ली है। बाकी हमलावर फरार हो गए। छात्र के सिर में गोली लगी है। फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि यह छात्रों का आपसी विवाद है। हमला करने वाले छात्रों से पूछताछ चल रही है।