Indian News
LTTS और IIT कानपुर मिलकर करेंगे साइबर सुरक्षा में शोध
बेंगलुरु. एलएंडटी टेक्नालॉजीज सर्विसेज लिमिटेड (LTTS) ने औद्योगिक और ढांचागत साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में कई वर्ष तक सहयोग के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान – कानपुर के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर दस्तखत किए हैं.
एलटीटीएस एक पुणे स्थित इंजीनियरिंग कंपनी है और दोनों मिलकर आईआईटी-कानपुर परिसर में एक उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना करेंगे. एलटीटीएस ने एक बयान में बताया कि साइबर सुरक्षा और हैकिंग के अध्ययन से संबंधित हनीपॉट इंस्ट्रूशन डिटेक्शन सिस्टम, मैलवेयर विश्लेषण, ब्लॉकचेन और साइबर सुरक्षा जागरूकता तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम के क्षेत्र में दोनों संस्थाएं सहयोग को बढ़ावा देंगी.
साभार- भाषा