Indian News
लखनऊ: यूनिटी पीजी लॉ कॉलेज आयोजित कराएगा वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता
लखनऊ। लखनऊ का यूनिटी पीजी लॉ कॉलेज और N & T’s लीगल टेक वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन कराएगा। जिसमें बहुत से लोग हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन 3 और 4 अक्टूबर 2020 को होगा। इस प्रतियोगिता के सह प्रायोजक N & T’s लीगल टेक ग्लोबल ई कैंपस से बताया की यह एक मूट कोर्ट प्रतियोगिता है। जिसको वो और यूनिटी पीजी लॉ कॉलेज आयोजित करा रहे है। उन्होंने बताया की यह एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसकी थीम लॉ और टेक्नोलॉजी होगी। N & T’s लीगल टेक समय समय पर इस प्रकार की वर्चुअल प्रतियोगितायें आयोजित करता रहता है।
यह भी पढ़ें – सेंट्रल रेलवे में नौकरी के लिए जल्द करें आवेदन, स्काईप या व्हाट्सएप के जरिए दे सकते हैं इंटरव्यू