Indian News

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी किए बीएड के प्रवेश पत्र, परीक्षा 9 अगस्त को, एक घंटे पहले करनी होगी रिपोर्ट


लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। यह प्रवेश पत्र लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर अपलोड किए गए हैं। अभ्यर्थी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकता है। बता दें,  कि यह प्रवेश परीक्षा आगामी 9 अगस्त को प्रस्तावित है। जारी आदेश के मुताबिक बीएड 2020 एंट्रेंस एग्जाम 9 अगस्त को 2 पालियों में आयोजित की जाएगी। बीएड एंट्रेंस एग्जाम में सख्ती बरतने के लिए इस बार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने निजी कॉलेजों और स्कूलों को परीक्षा सेंटर नहीं बनाया है।

यह भी पढ़ें –  डीयू के ज्यादातर छात्र नहीं चाहते ऑनलाइन क्लास, 96% छात्र घर के कामों में व्यस्त: सर्वे

राजधानी समेत प्रदेश भर से करीब 4.31 लाख अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए राजधानी समेत प्रदेश के 73 जिलों में 1089 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। बीएड की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए काफी सावधानी बरती गई है। केन्द्रों के सैनिटाइजेशन से लेकर अभ्यर्थियों तक की स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है। इसके लिए हर केन्द्र पर प्रतिछात्र 20 रुपये अतिरिक्त बजट दिया गया है। साफ किया है कि परीक्षा के एक दिन पहले सभी केन्द्रों में छात्रों के बैठने की कुर्सी मैज से लेकर पूरे भवन को सैनिटाइज कराया जाएगा। यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को मेरिट के आधार पर राज्य के अलग-अलग कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा। बीएड कोर्स 2 वर्षों के लिए आयोजित किया जाता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button