मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा प्रशासन का फरमान, परीक्षार्थी बताएं अपनी लोकेशन
भोपाल. मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा प्रशासन ने 29 जून से शुरू होने वाली परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के शिक्षार्थियों से उनकी वर्तमान लोकेशन की जानकारी मांगी है।
एक विज्ञप्ति जारी करते हुए मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा आयुक्त कार्यालय ने 8 जून से पहले स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के शिक्षार्थी वर्तमान लोकेशन की जानकारी मांगी है। इसके बाबत उच्च शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षार्थियों सभी शिक्षार्थियों के फोन नंबरों पर एसएमएस भी भेज दिए गए हैं।
एक विज्ञप्ति जारी करते हुए मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा आयुक्त कार्यालय ने शिक्षार्थियों को निर्देशित करते हुए बताया की शिक्षार्थियों जारी लिंक पर जाएं व उच्च शिक्षा विभाग के ई-प्रवेश पर अथवा सभी विश्वविद्यालयों की पोर्टल जाकर अपनी करंट लोकेशन तुरंत दर्ज कराएं।
दर्ज कराई गई जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। इसी माह शुरू होने वाली परीक्षाओं के बीच समय के अभाव को देखते हुए तत्काल प्रभाव से संबंधित कार्यालयों और विश्वविद्यालयों को निर्देश संप्रेषित किए जा चुके हैं।