मध्यप्रदेश: टीईटी 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन खिड़की खुली, 28 दिसंबर है आखिरी तारीख
उम्मीदवार जो मध्यप्रदेश टीईटी के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की ओर से मध्यप्रदेश टीईटी 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज यानी 14 दिसंबर 2021 से फिर से शुरू हुई है। एमपी टीईटी रजिस्ट्रेशन का एक और मौका सामने आया है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वे आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार जो मध्यप्रदेश टीईटी के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। एमपीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ऑनलाइन होगी। एमपीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन 28 दिसंबर तक किया जा सकता है। जो आवेदन पहले भरे गए हैं वह दोनों विभागों के लिए मान्य होंगे।
परीक्षा की तारीख
मुताबिक, प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जनवरी-फरवरी 2020 में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे जिसकी परीक्षा मार्च 2022 में होगी। जनजातीय कार्य विभाग से मिले प्रस्ताव के अनुसार उनके विभाग के खाली प्राथमिक शिक्षकों के पदों के लिए भी पात्रता परीक्षा कराई जानी है।
यह भी पढ़ें – आज से शुरू हुई दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया, 7 जनवरी तक हो सकता है आवेदन
महत्वपूर्ण तारीखें
1. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख – 6 जनवरी 2020
2. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख – 4 फरवरी 2020
3. आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू होने की तारीख – 14 दिसंबर 2021
4. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख – 28 दिसंबर 2021
5. आवेदन पत्र में सुधार की आखिरी तारीख – 2 जनवरी 2022
6. परीक्षा की तारीख – अभी तय नहीं
योग्यता
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा 50% अंकों और 4 साल के साथ पास की। बीएलएड डिग्री. बीटीसी/स्पेशल बीटीसी परीक्षा परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच हो।
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार 2 जनवरी, 2022 तक आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं। बोर्ड की ओर से डिटेल अधिसूचना 2 दिसंबर, 2021 को जारी की जाएगी। परीक्षा मार्च 2022 में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तारीख अभी तक जारी नहीं की गई है। एमपीपीईबी ने कहा है कि जनवरी-फरवरी 2020 में जिन उम्मदवारों ने आवेदन किया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। जो आवेदन पहले भरे गए हैं वह दोनो विभागों के लिए मान्य होंगे।
एप्लीकेशन फीस
परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपए है। सामान्य और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के आरक्षित वर्ग के लिए लिए 300 रुपए है। जो उम्मीदवार आवेदन पत्र में बदलाव करना चाहते हैं उन्हें 70 रुपए भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क और करेक्शन फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।