3 अक्टूबर से शुरू होगी महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षाएं, संशोधित शेड्यूल जारी
नई दिल्ली।
महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इसके लिए संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं। महाराष्ट्र CET सेल ने परीक्षा का रिवाइज्ड डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट http://cetcell.mahacet.org पर जारी किया है। इसके मुताबिक यह परीक्षाएं 3 अक्टूबर 2020 से 18 अक्टूबर 2020 तक पूरे राज्य में होंगी।
यहां पढ़ें – माखनलाल विश्वविद्यालय में हुआ वेबिनार आयोजित, ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति और हिन्दी का भविष्य’ पर हुई चर्चा
सीईटी सेल ने डेटशीट को दोबारा संशोधित किया –
कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के शेड्यूल में कई बार बदलाव हो चुके है। हाल ही में 4 सितंबर को डिपार्टमेंट ऑफ हॉयर एंड टेक्निकल एजुकेशन ने सीईटी परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था। लेकिन कोविड-19 संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से सीईटी सेल ने डेटशीट को दोबारा संशोधित किया है। वहीं इसके पहले, MHT CET परीक्षा अप्रैल 2020 में आयोजित होने वाली थी, लेकिन बाद में कोरोना वायरस महामारी के कारण कई बार स्थगित कर दी गई थी।
1 अक्टूबर को जारी होगा एडमिट कार्ड –
MHT CET 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 अक्टूबर 2020 को जारी किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर जाकर छात्र अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।