महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से करें डाउनलोड
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग, (MPSC) राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था वे mpsconline.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
मुंबई। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग, (MPSC) राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था वे महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग, (MPSC) आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा 2 जनवरी, 2022 को आयोजित होने वाली है। प्रीलिम्स परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन आयोजित की जाएगी, जिसमें COVID 19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। राज्य सेवा प्रवेश पत्र 2021 डाउनलोड करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल पंजीकृत उपयोगकर्ता आईडी, पासवर्ड और मोबाइल नंबर दर्ज करने की जरूरत है।
ऐसे करें डाउनलोड
- उम्मीदवारों को सबसे पहले एमपी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज के दाएं कोने में दिए गए ‘लॉगिन’ टैब पर क्लिक करें।
- लॉग इन करने के लिए पंजीकृत ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट भी लें।
यह भी पढ़ें – IAF AFCAT 1 इंटरव्यू में पास हुए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट घोषित, देखें डिटेल्स
इस भर्ती परीक्षा का आयोजन डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक / सहायक पुलिस आयुक्त (निहत्थे), सहायक आयुक्त राज्य कर, समूह विकास अधिकारी, सहायक निदेशक आदि के पदों की भर्ती के लिए किया जा रहा है। कुल 290 रिक्तिया भरी जाएंगी। एमपीएससी राज्य सेवा एडमिट कार्ड 2021 पर अधिक अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। ये लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। प्रीलिम्स क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।
इन बातों का रखें खास ख्याल
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद दी गई जानकारी सभी चेक करें। यदि किसी भी तरह की जानकारी गलत दी गई हो तो उसे सुधारा जा सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की परीक्षा के लिए केंद्र समय पर पहुंचें। गेट बंद हो जाने के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी।