कई विश्वविद्यालयों ने जारी की परीक्षा की तिथि, छात्र व अभिभावकों को है यूजीसी की गाइडलाइंस का इंतजार
नई दिल्ली।
कई विश्वविद्यालयों के परीक्षा तिथि की घोषणा करने के बाद अब छात्र और अभिभावकों को यूजीसी की सिफारिशों का इंताजर है। जिससे यह तय होगा कि स्कूल और कॉलेजों में परीक्षाओं पर क्या निर्णय लेना है। कई विश्वविद्यालयों में परीक्षा लेने और बिना परीक्षा बिना लिए ही रिजल्ट जारी करने पर असमंजस की स्थिति बनी हुयी है। JEE और NEET परीक्षा के टलने के बाद परीक्षाओं पर यूजीसी के निर्णय का इंतजार कर रहे है। इसी बीच, AAP सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर उनसे दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑनलाइन परीक्षा रद्द करने का अनुरोध किया है। लिखा कि, “बहुत सारे छात्र, जो देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में हैं, परीक्षा में बैठने के लिए इंटरनेट तक पहुंच नहीं है।”
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आज विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों की अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए नए दिशानिर्देश 2020 जारी हो सकती हैं। आयोग अपनी वेबसाइट ugc.ac.in पर गाइडलाइंस जारी करेगा। उधर यूजीसी की गाइडलाइन्स आने से पहले ही कई यूनिवर्सिटीज ने अपने स्तर पर ही एग्जाम्स को लेकर फैसला ले लिया है। वहीं कई यूनिवर्सिटी और कॉलेजों फाइनल ईयर और सेमेस्टर एग्जाम के लिए यूजीसी की गाइडलाइन्स का इंतजार कर रहे हैं।