मेडिकल कॉलेज के शिक्षार्थी कर रहे हैं वतन वापसी की फरियाद
नई दिल्ली।
कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर से ही प्रदेश, देश और विदेश में बसे हुए लोग अपने घर वापसी के लिए आतुर हैं। लाखों लोग अपना रोजगार छोड़कर अपने घर और वतन वापस आ चुके हैं। लेकिन कर्गिस्तान में फंसे 190 एमबीबीएस के शिक्षार्थी अब भी वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं।
कर्गिस्तान के विश्वविद्यालय में भारतीय मूल के 190 शिक्षार्थी मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। इसमें पूर्वांचल के 80 गाजीपुर के भी पांच शिक्षार्थी भी शुमार है। लॉकडाउन के बाद मेडिकल कॉलेज कोचिंग बंद है। हॉस्टल भी खाली हो गए हैं l अव्यवस्थाओं के बीच संक्रमण का संकट मंडरा रहा है।
शिक्षार्थी 2 महीने से वतन वापसी की हर मुमकिन कोशिश कर चुके हैं। केंद्र एवं प्रदेश सरकार भी इस मुद्दे पर खामोश है जबकि शिक्षार्थी व्हाट्सएप, ट्विटर, ईमेल, फेसबुक के जरिए गृह मंत्रालय, परिवहन मंत्रालय, उत्तर प्रदेश के सीएम और डीजीपी को समस्याएं बता चुके हैं परंतु कोई समाधान होता नहीं दिखाई दे रहा।