खेलो इंडिया गर्ल्स लीग के तहत मेरठ में तैयार होगी गर्ल्स सुपर लीग फुटबॉल टीम
मेरठ. फीफा की अंडर-17 महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का वर्ल्ड कप देश में आयोजित होने जा रहा है. इस कड़ी में ही गर्ल्स फुटबॉल लीग की शुरुआत भी हो चुकी है. गर्ल्स लीग के लिए महिला फुटबॉल खिलाड़ियों की टीम अब मेरठ में भी तैयार की जाएगी. एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है.
मेरठ में महिला फुटबॉल खिलाड़ी तैयार करने के लिए एक क्लब बनाया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कोच बालिकाओं को फुटबॉल की बारीकियां सिखाएंगे और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी और लीग प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को आईटीआई साकेत में अरुणोदय संस्था की ओर से आयोजित एक प्रेस वार्ता में अध्यक्ष अनुभूति चौहान ने दी।
उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत और जागरूकता के लिए शुक्रवार को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में महिला फुटबॉल मैच कराया जा रहा है। कैंसर जागरूकता के लिए किए जा रहे इस मैच में मेरठ की टीम हिसार की फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ मैच खेलेगी। नारी सशक्तिकरण और कैंसर जागरूकता के इस प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी गरिमा चौधरी और अंतरराष्ट्रीय पहलवान अर्जुन पुरस्कार सम्मानित अलका तोमर खिलाड़ियों के बीच मौजूद रहेंगी। संस्था की ओर से बताया गया कि यह महिला फुटबॉल मैच एक शुरुआत है। इसके बाद महिलाओं को फुटबॉल से जोड़ने, उन्हें प्रशिक्षित करने और फुटबॉल का बेहतर माहौल बनाने के लिए मेरठ में ही एक क्लब की शुरुआत की जा रही है। इसमें बालिकाओं को फुटबॉल की ट्रेनिंग दी जाएगी।
इस मौके पर उपस्थित स्टैग इंटरनेशनल कंपनी के संचालक विवेक कोहली ने बताया कि महिला फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए वह भी इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं। बताया कि टेबल टेनिस के पहले उनका पारिवारिक काम फुटबॉल बनाने का ही रहा है। उनके पिता अर्जुनदास कोहली ने ही देश में पहला फुटबॉल बनाया था। इससे पहले सियालकोट में वह यह काम किया करते थे। बताया कि फुटबॉल उत्पादन के क्षेत्र में भी हमारा देश अभी काफी पीछे है। फिलहाल हर दिन करीब एक लाख फुटबॉल भारत से एक्सपोर्ट किया जाता है, जबकि पाकिस्तान जैसे देश 10 लाख फुटबॉल प्रतिदिन एक्सपोर्ट करते हैं।
साभार- दैनिक जागरण