मेरठ कॉलेज में शांत नहीं हो रहा है वरिष्ठता का विवाद, विश्वविद्यालय ने कॉलेज से मांगी वरिष्ठता सूची
मेरठ. मेरठ कॉलेज में शिक्षकों की वरिष्ठता सूची का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. 22 फरवरी को प्राचार्य डा. संगीता गुप्ता सेवानिवृत्त हो रही हैं. इससे पहले शिक्षकों की वरिष्ठता सूची बनाए जाने की माग की जा रही है. वरिष्ठता सूची के आधार पर ही मैनेजमेंट अगले प्रिंसिपल को नियुक्त करेगा. सोमवार को मेरठ कॉलेज के शिक्षकों ने रजिस्ट्रार से मुलाकात की. रजिस्ट्रार ने तीसरी बार कॉलेज प्रशासन ने शिक्षकों की वरिष्ठता सूची भेजने को कहा है.
विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला और रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा से मिलकर शिक्षकों ने कालेज में वरिष्ठता सूची नहीं तैयार करने पर रोष जताया है. शिक्षकों का कहना था कि मैनेजमेंट और प्रिंसिपल दोनों वरिष्ठता सूची को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहे हैं. 22 को प्राचार्य का कार्यकाल पूरा हो रहा है. अगर इससे पहले वरिष्ठता सूची नहीं बनती है.
तो मैनेजमेंट किसी को भी प्रिंसिपल बना सकता है. शिक्षकों का कहना है कि प्राचार्य छुट्टी पर चली गई हैं. शिक्षकों के अनुसार कॉलेज में डेट ऑफ ज्वाइनिंग की तिथि ही शिक्षकों की वरिष्ठता सूची का आधार होना चाहिए. इस लिहाज से मेरठ कॉलेज में कॉमर्स विभाग के शिक्षक अशोक कुमार अग्रवाल वरिष्ठतम शिक्षक होंगे. शिक्षकों की माग पर रजिस्ट्रार ने मेरठ कॉलेज के प्राचार्य को पत्र लिखा है जिसमें मंगलवार तक कॉलेज की वरिष्ठता सूची विश्वविद्यालय को भेजने के लिए कहा गया है. विश्वविद्यालय ने तीसरी बार मेरठ कॉलेज को पत्र भेजा है। इस दौरान मेरठ कॉलेज शिक्षक संघ मेक्टा के अधिकांश पदाधिकारी रहे.
साभार- दैनिक जागरण