Indian News

मेरठ विश्वविद्यालय ने शिक्षक भर्ती के आवेदकों को बांटे प्रमाण पत्र, छूटे छात्रों के लिए आवेदन की तिथि जारी

मेरठ. शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को राहत देने के लिए चौधरी चरण सिंह #विश्वविद्यालय में मंगलवार को प्रमाण पत्र के लिए छात्र सहायता केंद्र पर तीन काउंटर खोले। #सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कराने के लिए नियत दूरी पर निशान बना दिए गए थे। जिसका पालन कराते हुए छात्रों के आवेदन ले प्रमाण पत्र दिए गए। माननीय कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा ने छात्र सहायता केंद्र पर बैठकर छात्रों की समस्या सुनते हुए उनका तत्काल निवारण कराया।

छात्र व छात्राओं की थर्मल स्किरिनिंग भी कराई गई । छात्र व छात्राओं से #आरोग्य सेतु एप #डाऊनलोड कराए गए, जिनके पास आरोग्य #सेतु #एप डाउनलोड था उनसे समय समय पर उसको चेक करने के लिए कहा गया। मंगलवार को कुल 400 विद्यार्थियोंं को दस्तावेज उपलब्ध कराएं गए। जिसमें कि 100 छात्रों को #डिग्री, दस को #मार्कशीट एवं 351 को पीसी उपलब्ध कराई गई। बता दें कि #शिक्षक भर्ती परिणाम जारी हो चुका है। जिससे कि जल्द ही #काउंसिलिंग भी आयोजित की जाएंगी। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए विवि प्रशासन की तरफ से बीएड की विद्यार्थियों के लिए तीन काउंटर विशेष रुप से खोले गए थे।

मंगलवार को विवि में सुबह से ही छात्र-छात्राओं की भीड देखने को मिली। इस दौरान सिर्फ उन को प्रवेश दिया गया जिनके पास भर्ती प्रक्रिया का #रिजल्ट, #आईकार्ड एवं अन्य दस्तावेज थे।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने संबद्ध महाविद्यालय व संस्थान में अध्ययनरत छात्र व छात्राओं ने सुचना भी जारी की है जिसमे जिन छात्र व छात्रा को प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना है या प्राप्त करने हैं वह निम्न तारीख के अनुसार विश्वविद्यालय आएं। जिससे उनको किसी प्रकार की असुविधा न हो। छात्र व छात्रा अपने साथ शिक्षक भर्ती से सम्बंधित कागज साथ लेकर आएं। शिक्षक भर्ती के अलावा कोई भी छात्र अथवा छात्रा यहां नही आएं।

20.05.2020 – गाजियाबाद

21.05.2020 – नोएडा
22.05.2020 – बुलंदशहर
23.05.2020 – बागपत
24.05.2020 – हापुड
25.05.2020 – मुजफफरनगर
26.05.2020 – सहारनपुर
27.05.2020 – शामली
28.05.2020 – मेरठ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button