मेरठ यूनिवर्सिटी के छात्र आखिर क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन, जानिए पूरी खबर
मेरठ. एमफिल में निगेटिव मार्किंग हटाने की मांग को लेकर छात्रों ने मंगलवार को चौधरी चरण सिंह (मेरठ) विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया. इसके बाद क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर विश्वविद्यालय में एम फिल प्रवेश परीक्षा से नेगेटिव मार्किंग हटाने की मांग की गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वविद्यालय में एमफिल की प्रवेश प्रक्रिया को लेकर इस बार बदलाव किया जा रहा है. जिसमें 50 परसेंट प्रवेश परीक्षा में पाने वाले छात्र-छात्राएं ही एमफिल में दाखिला करा पाएंगे.
अगले महीने से एमफिल की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इससे पहले छात्रों ने यूजीसी के निर्देश पर हो रहे बदलाव का विरोध शुरू कर दिया है. छात्रों का कहना है कि जब इन नौकरियों में परीक्षा ही आधार है तो नंबरों को लेकर अहर्ता क्यों की जा रही है. निगेटिव मार्किंग होने से छात्रों का परसेंटेज भी गिरेगा. क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि वह इस संदर्भ में विश्वविद्यालय से बात करेंगे.
साभार- जागरण डॉटकॉम