नौ जिलों के गांवों को चमकाएगी मेरठ यूनिवर्सिटी, खुद ही जुटाएगी फ़ंड
मेरठ. चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने एक नया इनिशिएटिव लिया है. इसके तहत विश्वविद्यालय ने मेरठ-सहारनपुर मंडल के नौ जिलें में गोद लिए गांवों को चमकाने का फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वविद्यालय ऐसे गांवों के लिए अलग से फंड तैयार करेगा. फरवरी में प्रस्तावित वित्त समिति की बैठक में विवि गांवों के लिए सोशल वेलफेयर फंड गठित कर करेगा. इस फंड में विवि तो धन आवंटित करेगा ही, शिक्षक भी अपना योगदान दे सकेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फंड से मेरठ विश्वविद्यालय गांवों में स्वच्छता, जल संचय, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न जागरुकता अभियान चलाएगा. इसमें गांवों के विकास को जरुरी धन इसी फंड से दिया जाएगा.
बता दें कि उन्नत भारत अभियान के तहत विश्वविद्यालय और कॉलेजों अपने आस-पास के गांवों को गोद लेकर वहां विकास सुनिश्चित कर रहे हैं. इसमें जागरुकता से लेकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा को फोकस करना शामिल है.
इससे पहले विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों ने गांवों के विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों के खर्च पर सवाल उठाए थे. शिक्षकों का तर्क था कि गांवों में काम करने के लिए धनराशि खर्च होगी. ऐसे में विश्वविद्यालय इसकी व्यवस्था कैसे करेगा. शिक्षकों ने कहा कि विभागों के पास इतना बजट नहीं है कि वे किसी गांव में बहुतायत में काम करा सकें. इसी के बाद विश्वविद्यालय ने सोशल वेलफेयर फंड बनाने का फैसला किया है.
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार फरवरी में वित्त समिति की बैठक होनी है. इस बैठक में इस फंड को सृजित करने का प्रस्ताव रखा जा रहा है. हालांकि विवि इस फंड में कितनी राशि आवंटित करेगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है. साथ ही, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विश्वविद्यालय किन गावों को विकसित करेगा.