कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए मेरठ विश्वविद्यालय ने खोली अपनी झोली, 3 हज़ार लोगों को उपलब्ध करा रहा भोजन
मेरठ. (ग्लोबर-ई-कैंपस नेटवर्क) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कोरोना से प्रभावित एवं कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल लोगों को खाना उपलब्ध कराने की मुहिम में 1 हफ्ते से विश्वविद्यालय लगा हुआ है.
माननीय कुलपति जी प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा ने कोरोना से प्रभावित एवं कोरो ना की जंग में लगे हुए लोगों को को भोजन उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय की झोली को और खोल दिया है. माननीय कुलपति जी के आदेश से लोगों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रशासन के आग्रह पर पिछले 4 दिनों से विश्वविद्यालय की ओर से 3000 भोजन के पैकेट उपलब्ध कराएं जा रहे हैं .
भोजन के पैकेट बनवाने के लिए माननीय कुलपति जी ने दो हॉस्टलों की मेस प्रयुक्त की जा रही है।. 1500 पैकेट भोजन दुर्गा भाभी हॉस्टल में तथा 1500 भोजन के पैकेट पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल में प्रतिदिन बन रहे हैं. कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा ने बताया कि प्रशासन के आग्रह पर भोजन के पैकेटस की संख्या को और बढ़ा दिया गया है. जब तक प्रशासन कहेगा भोजन की व्यवस्था विश्वविद्यालय की ओर से कराई जाएगी.