मिलिए उभरते फ़ोटोग्राफ़र उत्कर्ष मिश्रा से, नासा ने इनकी फ़ोटो को तीसरी बार दिया इनाम
लखनऊ. उत्कर्ष मिश्रा, लखनऊ के एक उभरते हुए एस्ट्रो फोटोग्राफ़र है. दिनांक 25 मार्च 2020 को इनकी खगोलकी की फोटोग्राफ को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी, नासा, नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एजेंसी, के एस्ट्रोनॉमी पिक्चर आफ द डे के रूप में चुना गया है. ये फोटोग्राफ एक नेबूला S106 की है. जिसकी प्रोसेसिंग उत्कर्ष ने की है तथा इसके कॉपीराइट भी इनके पास है.
यहां ये बताना बेहद खुशी की बात है कि युवा एस्ट्रो फोटोग्राफ़र उत्कर्ष को ये सम्मान तीसरी बार प्राप्त हुआ है.
उत्कर्ष मिश्रा के पिता जी पोस्ट ऑफिस, लखनऊ में अधिकारी है , जिन्होंने अपने लाडले के हॉबी को पूरा करने में हमेशा साथ दिया. उत्कर्ष वर्तमान में एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ से विधि के प्रथम वर्ष के छात्र है , साथ ही काफी छोटी उम्र से ही इंदिरा गांधी नक्षत्र शाला के अन्तर्गत चलने वाले उत्तर प्रदेश एमेचर एस्ट्रोनॉमर क्लब के आजीवन सदस्य भी हैं. जहां से उन्हें अपने खगोल शास्त्र के शौक को पूरा करने में मदद मिली. उत्कर्ष ने कई एस्ट्रो फोटोग्राफी के वर्कशॉप भी ज्वाइन किए हैं. इसमें उन्होंने अपने एस्ट्रो फोटोग्राफी के शौक़ को और ज्यादा पैना करने के गुर सीखे.
उत्कर्ष मिश्रा की कुछ उपलब्धियां:
1. नासा के एस्ट्रोनॉमी पिक्चर आफ द डे में 3 बार इनकी एस्ट्रोनॉमी की पिक्चर पब्लिश की का चुकी है.
2. रिकार्ड 6 बार इनकी पिक्स यूनिवर्सो मजिको स्पेनिश एस्ट्रोनॉमी वेबसाइट पर भी पब्लिश की गई है.
3. एस्ट्रो फोटोग्राफी की वेबसाइट AAPOD 2x पर 3 बार इनकी फोटोग्राफ्स शामिल की गई है.
4. नेशनल स्कूल आब्जर्वेटरी यूनाइटेड किंगडम के एस्ट्रोनॉमी इमेज ऑफ द मंथ के विजेता भी उत्कर्ष रहे है.
5. न्यू मैक्सिको में स्थित, अन्तर्राष्ट्रीय एस्ट्रो फोटोग्राफी आब्जर्वेटरी ने इन्हें इनका योगदान देखते हुए अपना सदस्य बनाया है.
6. उत्कर्ष मिश्रा साइंटिफिक नॉलेज फॉर यूथ फाउंडेशन के एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जेक्ट्स फोटोग्राफी टीम के टीम लीडर है.