डीयू ओपन बुक परीक्षा के लिए सोमवार से मॉक टेस्ट, तैयारियों का लिया जा रहा है जायजा
नई दिल्ली।
डीयू में पहले होने वाले ओपन बुक आधारित परीक्षा में काफी परेशानियों के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने ओपन बुक आधारित ऑनलाइन परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी हैं। 10 अगस्त से शुरू होने जा रही परीक्षाओं से पहले होने मॉक टेस्ट को लेकर डीयू ने अधिसूचना जारी कर दी है। 27 जुलाई से 29 जुलाई तक डीयू पहले चरण के मॉक टेस्ट कराएगा। छात्रों को ओपन बुक में कोई दिक्कत न हो इसके लिए विश्वविद्यालय कार्य कर रहा है।
बैचलर व मास्टर्स के लिए होगा मॉक टेस्ट –
बताते चलें कि डीयू की तरफ से मॉक टेस्ट के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक, मॉक टेस्ट स्नातक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होंगे। इसमें रेग्युलर विद्यार्थियों के साथ ही एसओएल, एनसीवेब के छात्र – छात्राएं शामिल होंगे। वहीं, परास्नातक के विद्यार्थियों के लिए भी मॉक टेस्ट का कार्यक्रम जारी किया गया है। एक विषय का मॉक टेस्ट तीन घंटे का होगा। प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए एक परीक्षा आयोजित होगी। छात्रों को डिजिटल तकनीकों की समझ के लिए भी विश्वविद्यालय कार्य कर रहा है।
यहां पढ़ें – अंतिम वर्ष की परीक्षा के यूजीसी के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी गयी थी चुनौती, फैसला जल्द
मॉक टेस्ट में पहले हुयी थी काफी परेशानी –
आपको बता दें कि डीयू की तरफ से इससे पहले आयोजित मॉक टेस्ट में विद्यार्थियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इस बार डीयू ने विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण सलाह दी हैं। डीयू ने स्पष्ट किया है कि मॉक टेस्ट का आयोजन पहले से निर्धारित ऑनलाइन लिंक के माध्यम से ही किया जाएगा। साथ ही डीयू ने विद्यार्थियों से कहा है कि प्रश्न पत्र डाउनलोड होने का बाद उत्तर A4 साइज की सीट पर लिखें, जिसके शीर्ष पर विद्यार्थी अपना रोल नम्बर लिखें। वहीं, प्रत्येक पेज पर पेज नम्बर अंकित करें। इसी तरफ उत्तर लिखें और इन पेजों को एक -एक कर अपलोड करें। डीयू का कहना है कि पांच एमबी के अधिक की फाइल अपलोड नहीं होगी, इसलिए इन बातों का आवश्यक रूप से ध्यान दें। छात्रों को जानकारी व सुझाव के लिए विश्विद्यालय की वेबसाइट से सम्पर्क करना होगा।