एमपी टीईटी परीक्षा स्थगित, जल्द ही जारी होगी नई तिथि व एडमिट कार्ड
भोपाल।
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एमपी टीईटी परीक्षा स्थगित कर दी है। जल्द ही परीक्षा की नई तारीखें ऑफिशियल पोर्टल peb.mp.gov.in पर घोषित कर दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ऑफिशियल पोर्टल पर एमपी टीईटी परीक्षा तिथियां हटा दीं हैं। वहीं अगर पहले शेड्यूल को देखें तो यह परीक्षा 26 सितंबर और 22 अक्टूबर 2020 के बीच निर्धारित की गई थी। लेकिन अब इन तारीखों को वेबसाइट से हटा दिया गया है। अब एमपी बोर्ड जल्द ही नए एडमिट कार्ड भी जारी करेगा।
यहां पढ़ें – आज से शुरू हुयी यूजीसी नेट परीक्षा, 84 विषयों में हुआ परीक्षा का आयोजन
एडमिट कार्ड के लिए आधिकारिक पोर्टल का अवलोकन करें –
बताते चलें कीं एमपी टीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू हुई थी। वहीं इस परीक्षा के लिए 4 फरवरी 2020 को खत्म हुई थी। एमपी टीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा। मध्य प्रदेश टीईटी परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल http://peb.mp.gov.in/ लिंक एक्टिव होने के बाद आवश्यक क्रेडेंशियल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें। इसके बाद एमपी टीईटी 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।