लखनऊ के मुईनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय को हर रोज़ दो बार सैनेटाइज किया जाएगा
लखनऊ. ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के अतिथि गृह और स्टूडेंट फैसिलिटी सेंटर को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां कुल 95 संदिग्धों को रखा गया है. अभी तक कोई भी व्यक्ति कोरोना पाज़िटिव नहीं पाया गया है.
स्थानीय मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर माहरूख़ मिर्ज़ा ने क्वारंटाइन सेन्टर में लगे डाक्टरों व कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया. कुलपति ने खुद किट पहनकर सैनेटाइज़ करने आई टीम के साथ मरीज़ों की देख-रेख में लगे डाक्टरों के कक्षों और अपने आवास को स्वयं ही सैनेटाइज़ किया. लखनऊ के CMO ने विश्वविद्यालय को प्रतिदिन दो बार सैनेटाइज़ कराए जाने के निर्देश दिए. वहीं, कुलपति और उनके स्टाफ के लिए पीपीई, मास्क, सैनेटाइज़र, ग्लब्स भी तत्काल उपलब्ध कराए.
साभार- दैनिक हिंदुस्तान