Indian News
परीक्षाओं को लेकर दायर याचिका पर मुंबई विश्वविद्यालय से मांगा गया जवाब
मुंबई. बंबई उच्च न्यायालय ने कोरोना वायरस प्रकोप के बीच होने जा रही स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं के संबंध में मुंबई विश्वविद्यालय से सोमवार को जवाब मांगा। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बी पी धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति एन आर बोरकर की खंड पीठ को सिद्धार्थ इंगले के वकील ने बताया कि राज्य सरकार ने 14 मार्च को एक अधिसूचना जारी कर सभी कॉलेज एवं स्कूल 31 मार्च तक बंद रखने का निर्देश दिया था। हालांकि सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा निर्धारित तिथि के अनुसार ही कराने की अनुमति दी थी।