मुंबई विश्वविद्यालय 1 से 31 जुलाई के बीच सभी कोर्सों के लिए कराएगा एग्जाम
मुंबई. मुंबई विश्वविद्यालय ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के सभी कोर्सों के अंतिम वर्ष के अंतिम सत्र की परीक्षा 1 से 31 जुलाई तक आयोजित करेगा। ऐसा वह UGC के दिशा निदर्शों के हिसाब से करेगा. विश्वविद्यालय के अनुसार, 13 मार्च तक जितना पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय के विभागों और कॉलेजों में पढ़ाया गया है, उतने में से ही परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे।
स्थानीय मीडिया में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि जो विद्यार्थी पिछले साल दो से अधिक विषयों में एटीकेटी की वजह से प्रवेश नहीं ले पाए थे, उन्हें अगले शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा, लेकिन ऐसे विद्यार्थियों को अगला शैक्षणिक वर्ष शुरू होने के 120 दिन के भीतर परीक्षा देनी होगी। जुलाई में होने वाली परीक्षा के लिए टाइम टेबल 20 जून के बाद जारी होगा।
जिस परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मार्च थी, उसे संशोधित कर विद्यार्थियों को आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं रद्द करने के बाद विद्यार्थियों को फॉर्म्युले के अनुसार ग्रेड देकर उत्तीर्ण किया जाएगा।